//

Saturday, 10 August 2019

कांति दिवस के अवसर पर डाँ.ऐनी बेसेन्ट (मा०नि०) विशेष विद्यालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी

कांति दिवस के अवसर पर डाँ.ऐनी बेसेन्ट (मा०नि०) विशेष विद्यालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रमेश चन्द्र सैनी जी का ऐनीबेसेन्ट लिंक रोड पर माला व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। स्पेशल ओलंपिक टीम द्वारा साइकिल अभियाना के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया तथा संस्था द्वारा उनका सम्मान किया गया।