नर्मदापुरम में बौद्धिक दिव्यांग की सेवा में समर्पित डॉ. ऐनीबेसेन्ट विशेष विद्यालय/आवासीय छात्रावास के दिव्यांगो बच्चों द्वारा हस्तशिल्प कला कृति का दो दिवसीय कला मेले का शुभारंभ समाज सेविका श्रीमति नीरजा फौजदार जी द्वारा किया गया साथ ही नर्मदापुरम जेल अधीक्षक श्री संतोष सिंह सोलंकी उप जेल अधीक्षक श्री ऋतुराज दागी एवं संस्था समिति अध्यक्ष श्रीमति शैफालिका नाथ उपस्थिति रही। आंनद मेला के उद्घाटन समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नीरजा फौजदार ने बच्चों की बनाई साम्रगी की सराहना की उन्होने यह भी कहा कि संस्था की संचालिका इन बच्चों के साथ कार्य करके एवं कार्यक्रम आयोजित करती है जिसे इन बच्चो को आर्थिक सहायता भी मिलती है। जेल अधीक्षक श्री संतोष सिंह सोलंकी ने भी बच्चो के उत्साह की सराहना की तथा बच्चों को पढाई के साथ साथ इन बच्चों को इस प्रकार के कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी
दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री की सराहना की गई एवं सामग्री खरीदी गई।
दिव्यांगो के पुनर्वास हेतु भारत सरकार के समावेशी अभियान के अंतर्गत बच्चों के साथ दीपावली के अवसर पर उनके साथ दीपावली मनाई गई!
कार्यक्रम के अवसर पर संस्था संचालिका श्रीमति आरती दत्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।