//

Saturday, 8 August 2015

क्रांति दिवस मनाया

      स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं शहीद के माता पिता का किया सम्मान ।

डॉ ऐनीबेसेंट विशेष विद्यालय एवं छात्रावास ( संस्था ) परिवार द्वारा कांति दिवस मनाया गया व कारगिल युघ्द के दौरान शहीद हुए  नर्मदांचल के वीर सपूत विजय दुबे ( व्यावरा ) के माता पिता का सम्मान किया गया व वीर शहीद विजय दुबे की समाधि पर मालार्पण कर श्रद्वाजंलि दी गर्इ ।

एवं दिल्ली से लौटे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रमेश चंद्र सैनी जी का भी संस्था परिवार द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ व बच्चें मौजूद थे।

क्रांति दिवस 1

क्रांति दिवस 2

क्रांति दिवस 3

No comments:

Post a Comment