//

Tuesday, 4 February 2025

दिनांक 03-02-2025  को  एक दिवसीय  जिले में पहला   स्थानीय स्तर का भारतीय पुनर्वास परिषद(सीआरई) कार्यक्रम नई दिल्ली

नर्मदापुरम जिले में बौद्विक दिव्यांगों के लिए संचालित डॉ. ऐनी बेसेंट विशेष विद्यालय में आज दिनांक 03-02-2025  को  एक दिवसीय  जिले में पहला   स्थानीय स्तर का भारतीय पुनर्वास परिषद(सीआरई) कार्यक्रम नई दिल्ली जो कि विशेष शिक्षकों के लिये आयोजित किया गया।जिसमें  जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के विषय विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की,कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment